Mon-Fri On Appointments Sat-Sun 14:00 - 18:00 | support@brahmyoga.org | +91 959 996 1008


Message from Ashram

*ब्रह्मऋषि गीतानन्द आश्रम का संदेश*

आप सभी की यह शिकायत थी कि #समय नहीं है कैसे भजन ध्यान करें। तो परमात्मा ने यह समय आप सभी को दिया है, जिसका सदुपयोग करके आप अपना जीवन सफल बना सकते हो।

सदगुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी ने भी कहा है –

गीतानन्द ऐसा समय, मिले ना बारम्बार।

योग कर चाहे ध्यान से, हर सुमरण एक तार।।

स्वांस सफल सो जानिए, हरि सुमरण में जाय।

और समय यूँ ही गया, कर कर थके उपाय।।

समय अमोलक जात है, ज्यों पोखर का नीर।

गीतानन्द भज हरि ॐ को, पाया मनुज शरीर।।

आप से जुड़ी ज्यादा खबरें ना देखे ना सुने , आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं। अपने घर पर ही रहें। धैर्य और संयम से व्यवहार करें।

लावारिस पशु पक्षियों को यथा समय, यथा सामर्थ्य भोजन पानी (घर की छत पर चुग्गा और बाहर भोजन) देने का प्रयास करें।

कहीं से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोड़ें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्तिथि को और ज्यादा कमजोर ही करेगा और आप डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार हो सकते हैं।

जितना संभव हो हरि ॐ, शिव मंत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र या गुरु मंत्र का जप करें। नाम जाप से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी।

अनुलोम विलोम, भस्त्रिका और उज्जायी प्राणायाम का नियमित अभ्यास करें। जैसा कि ब्रह्म योग के अभ्यास के दौरान किया जाता है। इससे आपका श्वसन तंत्र respiratory system मज़बूत होगा। और आप कोरोना सहित अन्य बीमारियों से भी बचे रहोगे।

श्री मदभगवद गीता, रामायण, आदि सद्ग्रन्थों का परिवार के साथ बैठकर पाठ करें। अध्यात्म चर्चा गुरु चर्चा, कथा, भजन आदि भी सुन सकते है , बच्चों के साथ समय बिताएं, अपने जीवन के अनुभव उनसे share करे , परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षों के लिए प्रोग्राम बनाएं, कि कैसे आप एक दूसरे की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। पुरानी बात, दोष, गलती, भूला दे, दूसरों को क्षमा कर दें। आपस में बहस बाजी, दोष आरोपण न करे। आपस में प्रेम से बोलें, प्रेम से रहें। अधिक TV या Mobile का प्रयोग करके समय व्यर्थ ना करे ।

नियमित रूप से सुबह खाली पेट गिलोय, तुलसी, दालचीनी, जीरा, अजवाइन, मेथी, छोटी पीपल, सौंफ, अदरक, कच्ची हल्दी, अर्जुन छाल का काढ़ा सभी पिये। (जो भी आसानी से मिल जाएं उनका उपयोग करें)।

अपने हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छे से धोएं , सभी वस्तुएं की सफाई भी करें, किसी भी नव आगंतुक को दूर से ही मिले । (नीम, फिटकड़ी, नमक, नीम्बू के उबले पानी को हाथ धोने, या सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।)

आपकी नकारात्मक सोच-विचार की प्रवृति डिप्रेशन बढ़ाएगी और वायरस से लड़ने की क्षमता कम करेगी दूसरी ओर सकारात्मक सोच आपको शरीर और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर किसी भी स्थिति या बीमारी से लड़ने में सक्षम बनाएगी ।

अत्यंत आवश्यक….

याद रखें कि आप भगवद भक्त और शाकाहारी हैं, भगवान की आप पर कृपा है . सदगुरु गीतानन्द जी आपके रक्षक के रूप में विद्धमान है.. परम पिता परमेश्वर शिव शंकर महादेव सद्गुरु गीतानन्द भगवान पर विश्वास दृढ़ रखें कि ये समय शीघ्र ही निकलने वाला है और आप स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे।

जैसा कि सभी बुज़ुर्ग भक्त जन जानते हैं कि दादा गुरु परमानन्द जी ने, परमगुरु रामानन्द जी ने और सदगुरु गीतानन्द जी ने सन 2020-21 के बारे में होने वाली इन घटनाओं के बारे में पहले ही बता दिया था, एक पुस्तक में भी लिखा है। चीन या अरब के कुछ देश विश्व की शान्ति को बिगाड़ने का प्रयत्न कर सकते है, #युद्ध हो सकता है, #भूकम्प आ सकता है, #महामारी फैल सकती है। #विश्व_युद्ध जैसी स्थिति हो जाएगी, अनेकों लोग काल के ग्रास बन जाएंगे। लेकिन जो भगवद भक्त होंगे, ईश्वर की सत्ता को किसी भी रूप में मानने वाले मनुष्यों की रक्षा परमात्मा करेंगे। इस प्रकार पुनः अवगुन रहित प्रजा से सतयुग का आगमन होगा। अन्य ऋषि मुनियों ने भी इसका अनुभव और जिक्र किया है। हिमालय, अरावली, विंध्याचल पर्वत में रहने वाले अनेक ऋषि मुनि योगी गुरु आदि अपनी तपस्या और प्रार्थना से स्थिति को सुधारने और प्रकृति को संहार से बचाने का प्रयत्न कर रहे है । आपके और आपके परिवार द्वारा मंत्र जाप द्वारा दिया गया योगदान विश्व शान्ति स्थापित करने में सहयोग करेगा।

याद रखें आपको बाहर की घटनाओं से ध्यान हटाते हुए, #मंत्र जाप, #ध्यान, ब्रह्म #योग का मार्ग अपना कर भीतर की #शान्ति में उतारना है। आप परमात्मा के प्रति श्रद्धा भक्ति और विश्वास बनाएँ रखे।

आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

कोरोना से ना डरो।

हरि ॐ का जाप करो।

परमात्मा से प्रार्थना करो।

हे प्रभु सबके कष्ट हरो।।

गुरु गीतानन्द कृपा करो।

सब भक्तों की रक्षा करो।

#गुरु देव #महादेव, तवं एकं शरणं ममः।

श्री गीतानन्द पाहि माम, पूर्ण ब्रह्म रक्ष माम।।

ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः।

ॐ गुरु गीतानन्दाय नमः।।

ॐ गुरु रामानन्दाय नमः।।

ॐ सर्वेभ्यो गुरुभ्यो नमो नमः।।

Please feel free to contact for spiritual counseling and to clarify any doubts.

शुभेच्छु

ब्रह्मऋषि गीतानन्द आश्रम

Whatsapp +91 9599961008

* Message of Brahma Rishi Geetananda Ashram *

All of you had this complaint that there is no #time how to meditate bhajan. So God has given this time to all of you, by using which you can make your life successful.

Sadguru Brahma Rishi Geetanand ji has also said –

Geetanand, don’t get such a time again.

Do yoga carefully, every memory is a string. ।

Sleep successfully, know that Hari is going to remember.

And the time just went by, doing tired measures. ।

Time is priceless, like the water of the puddle.

Gitananda Bhaj Hari Om, found a human body. ।

You don’t see or listen to more news related to  you already know all the information you need. Stay at your own home. Treat with patience and restraint.

Try to give the unclaimed animals and birds as much time, as possible food water (food on the roof of the house and food outside).

Quit trying to collect more information from anywhere because it will weaken your mental condition even more and you may become a victim of depression.

Chant Hari Om, Shiva Mantra, Gayatri Mantra, Mahamrityunjay Mantra or Guru Mantra as much as possible. Chanting the name will increase your immune capacity.

Practice Anulom Vilom, Bhastrika and Ujjayi Pranayama regularly. As done during the practice of Brahma Yoga. This will strengthen your respiratory system. And you will also be safe from other diseases including Corona.

Recite Shri Madabhagwad Geeta, Ramayana, etc. with family. Spirituality discussion can also listen to Guru’s discussion, Katha, Bhajan etc. Spend time with children, share your life experiences with them, sit with family and create program for years to come, how you contribute to each other’s progress Can. Old talk, blame, mistake, forget, forgive others. Don’t argue with each other, don’t blame. Speak with love, live with love. Don’t waste time using more TV or Mobile.

Regularly drink empty stomach Giloy, basil, cinnamon, cumin, celery, fenugreek, small peepal, fennel, ginger, raw turmeric, Arjun bark brew all. (Use whatever you find easily).

Wash your hands well at regular intervals, also clean all items, meet any new visitors from a distance. (Neem, alum, salt, lemon boiled water can be used for hand wash, or cleaning. )

Your negative thinking tendency will increase depression and reduce your ability to fight the virus. On the other hand, positive thinking will enable you to fight any situation or disease by strengthening you physically and mentally.

Very much needed….

Remember you are a bhagwad devotee and vegetarian, God bless you. Sadguru Geetanand ji is present as your savior.. Param father God Shiva Shankar Mahadev Sadguru Geetananda Bhagwan have faith that this time is soon to pass and you will be healthy and safe.

As all the elderly devotees know that Dada Guru Parmanand ji, Paramguru Ramanand ji and Sadguru Geetanand ji had already told about these incidents about 2020-21, also written in a book. । Some countries in China or Arab can try to spoil world peace, #war can happen, #earthquake may come, #pandemic can spread. The situation will be like #world _ war, many people will become the grass of death. But those who will be Bhagavad devotees, God will protect the people who believe in God’s power in any form. In this way, Satyug will come again from the non-inferior people. Other sages have also experienced and mentioned this. Many sages living in Himalayas, Aravali, Vindhyachal mountain, Yogi Guru etc. are trying to improve the situation with their penance and prayers and save nature from destruction. The contribution given by you and your family by chanting mantra will help in establishing world peace.

Remember, you have to divert attention from outside events, chant #mantra, #dhyan, Brahma #Yoga and follow the path of inner #peace. Keep your faith and faith in God.

You and your family will be safe.

Don’t be afraid of Corona.

Chant Hari Om.

Pray to God.

O Lord, take away everyone’s suffering. ।

Guru Geetananda, please bless us.

Protect all the devotees.

#गुरु देव #महादेव, तवं एकं शरणं ममः।

Mr. Geetanand Pahi Maam, the complete Brahma Raksha Maam. ।

I bow to Lord Shiva, I bow to you.

I bow down to the Guru. ।

Om Guru Ramanandaya Namah. ।

ॐ सर्वेभ्यो गुरुभ्यो नमो नमः।।

Please feel free to contact for spiritual counseling and to clarify any doubts.

Good luck

Brahma Rishi Geetananda Ashram