Mon-Fri On Appointments Sat-Sun 14:00 - 18:00 | support@brahmyoga.org | +91 959 996 1008


The Walk for Nature Programme

एक कदम प्रकृति की ओर …

The Walk for #Nature Programme to #plant more than 1 crore trees in #Sadguru #Geetanand #Tapovan, #Aravali #Hills, #Gurugram #Haryana, #India

आप सभी आमंत्रित है धरती माँ को वृक्ष रूपी #आभूषण का उपहार देकर परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए।

आइए सभी मिलकर #अरावली पर्वत एवम आपके #घर के पास अन्य खाली जगह पर एक करोड़ वृक्ष लगाएँ और ब्रह्मऋषि गीतानन्द आश्रम के वॉक फ़ॉर #नेचर प्रोग्राम को सफल बनायें।

आप के द्वारा लगाया गया प्रत्येक वृक्ष हमें अपने लक्ष्य के करीब पहुँचाता हैं।

*पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है, बरगद 85% और नीम 75%* इसलिए प्राचीन #भारतीय संस्कृति में पीपल बड़ और नीम तीनो वृक्ष एक साथ लगाने का निर्देश दिया तथा इसे त्रिवेणी का नाम दिया गया।

परंतु सही जानकारी के अभाव में आज अधिकतर सभी ने इन पेड़ों से दूरी बना ली तथा इसके बदले विदेशी यूकेलिप्टस व अन्य सजावटी पेड़ो को लगाना शुरू कर दिया था, जिनमे से कुछ जमीन को *जल विहीन* कर देते है…

आज हर जगह *यूकेलिप्टस, गुलमोहर* और *अन्य सजावटी* पेड़ो ने ले ली है।

अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नही रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही। इसी कारण से धरती का पर्यावरण बिगड़ गया है, कहीं बाढ़, कहीं सूखा और कहीं भूकंप।

*यदि आप लोगो के सहयोग से इस संदेश को फैला कर हम सभी मिलकर हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ साल भर बाद #प्रदूषण मुक्त #हिन्दुस्तान दिखेगा।* इससे प्रकृति का संतुलन बनेगा, चारो ओर सुख शांति और समृद्वि होगी। स्वांस, दमा खाँसी व फेफड़ो के रोगियों में भी कमी होगी। जो पहले से रोगी हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। प्रदूषण का बढ़ता स्तर कम होगा।

#पीपल के पत्ते का फलक और डंठल अधिक पतला होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते है।

वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए :-

_*मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, सखा शंकरमेव च।*_

_*पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम, वृक्षराज नमस्तुते।*_

पीपल बड़ के वृक्षों की आयु 5 हज़ार वर्ष से भी ज्यादा है। इनके द्वारा पक्षियों को भी भोजन और आश्रय मिलता रहता है, जो किसी भंडारे से कम नही है।

भगवान #कृष्ण ने भी गीता में कहा है कि मैं वृक्षो में अश्वत्थ अर्थात पीपल हूँ। सद्गुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी ने भी सभी आश्रमों में और आस पास की जगह में हज़ारों पीपल बड़ आदि के वृक्ष लगाए। जिनके नीचे बैठकर सभी सुख शांति अनुभव करते है।

आइये इस वर्षा ऋतु में इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगायें, फलों के वृक्ष लगाए, इनके बीज फैलाएँ तथा प्रकृति माँ की सेवा कर पूण्य के भागी बने ।

*आइये हम सब मिलकर अपने _”भारत”_ को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएँ…*

जिन भक्तो ने पिछले साल आश्रम एवम आप के घर के समीप पार्क इस खाली जगह में #वृक्षारोपण कर गीतानन्द आश्रम की सहायता की है, और इस साल भी करने का विचार कर रहे हैं। उन सभी का बहुत धन्यवाद।

आप सभी पर परम पिता परमात्मा, #सद्गुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी की कृपा बनी रहे। आप का मंगल हो। आप सभी एक अच्छे इंसान बने अपने कर्मो द्वारा इस संसार मे एक सकारात्मक परिवर्तन लाएं।

अवगुण हटाएँ सद्गुण अपनाएँ।

आओ मिलकर सतयुग बनाएँ।।

शुभेच्छु

#ब्रह्मऋषि #गीतानन्द #आश्रम

 

 

#share the #message if you want to #support us..

#Rain #वर्षा #श्रावण #सावन #navratri #Shradh #yoga #spiritual #Human #Environment #Tree #Plantation #NGO

#Modi

One step towards nature…

The Walk for #Nature Programme to #plant more than 1 crore trees in #Sadguru #Geetanand #Tapovan, #Aravali #Hills, #Gurugram #Haryana, #India

All of you are invited to receive the blessings of God by giving the gift of #Aabhushan to the mother earth.

Let’s all plant one crore trees at #Aravali mountain and other vacant space near your #home and make the walk for #nature program of Brahma Rishi Geetanand Ashram a success.

Each tree you planted brings us closer to our goal.

* People have 100 % abzarber of carbon dioxide, banyan 85 % and Neem 75 %* So, in ancient #Indian culture, it was directed to plant peepal bad and neem three trees together and it is the name of Triveni Gave up.

But due to the lack of correct information, today most of all have kept distance from these trees and instead started planting foreign eucalyptus and other decorative trees, some of which make the land * waterless…

* Eucalyptus, Gulmohar * and * other decorative * trees have taken over everywhere today.

Now when there is no refresher in the atmosphere, the heat will increase and when the heat will increase, the water will fly like steam. This is why the environment of the earth is spoiled, somewhere floods, somewhere dry and somewhere earthquake.

* If by spreading this message with your help, we all together plant a peepal tree at a distance of every 500 meters, then in the coming few years, #India will be seen #pollution free #India. * This will balance the nature, there will be happiness, peace and prosperity all around. There will also be a decrease in swan, asthma cough and lung patients. Those who are already sick will get health benefits. The rising level of pollution will decrease.

#Peepal leaf panel and stalk are more thinner, due to which the leaves keep shaking even in cool weather and give clean oxygen.

Anyway, people are called the king of trees. See a verse in its vandana :-

_* Original Brahma, skin is Vishnu, friend of Shankarmev. *_

_* All the name of Gods of letters, Vriksharaj Namastute. *_

The age of peepal tree is more than 5 thousand years. By these birds also get food and shelter, which is no less than a store.

Lord #Krishna has also said in the Gita that I am the Ashwaththa in the trees means peepal. Sadguru Brahma Rishi Geetanand ji also planted thousands of trees of peepal bad etc in all the ashrams and nearby places. Under whom everyone feels happiness and peace.

Let’s plant these living trees as much as possible in this rainy season, plant fruit trees, spread their seeds and be a part of the virtue by serving mother nature.

* Let us all save our ′′ India ′′ from natural disasters…*

The devotees who have helped the Gitanand Ashram by planting #trees in this vacant space in the Ashram and near your house last year, and are also considering doing it this year. Many thanks to all of them.

May the blessings of the Supreme Father God, #Sadguru Brahma Rishi Geetanand be upon all of you. May you be blessed. All of you be a good person and bring a positive change in this world by your deeds.

Remove demerits and adopt virtues.

Let’s make Satyug together. ।

Good luck